मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल में किया गया राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन
चंद्रमोहन चौधरी।
बिक्रमगंज शहर के एएस कालेज रोड स्थित मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल में शनिवार को राखी-निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने रक्षाबन्धन के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया। प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखी बनाई। राखी निर्माण के उपरांत सभी छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी।
प्रतियोगिता में कक्षा दो के रोहित कुमार प्रथम, उसी कक्षा का शुभम द्वितीय तथा कक्षा तीन के पियूष कुमार तृतीय स्थान पर रहा। विजेता और उपविजेता के साथ हीं सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य अनिता गुप्ता द्वारा पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। राखी निर्माण प्रतियोगिता का संचालन उपप्राचार्य अंजली सिन्हा और शिक्षिका सुरभी कुमारी ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्रा उपस्थित थे।