अतिक्रमण के खिलाफ नगर प्रशासन का चला बुलडोजर, पुलिस की मौजूदगी में सड़क एवं फुटपाथ को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। शहर की शायद ही कोई ऐसी सड़क हो जो अतिक्रमण मुक्त हो। सासाराम की सड़कों के लिए अतिक्रमण एक नासूर सी बन गई है और शहरवासी भी इसी माहौल में जीने को अभ्यस्त हो चुके हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तो चलाया जाता है लेकिन अगले ही दिन स्थिति जस की तस हो जाती है। जिससे अक्सर प्रशासन के इस ढुलमुल रवैए पर सवाल उठते हैं। बहरहाल अतिक्रमण को लेकर सोमवार को भी प्रशासन की नींद एक बार फिर टूटी है और नगर निगम के नेतृत्व में शहर के धर्मशाला रोड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के तहत बनाए गए छज्जे, चबूतरे, सीढ़ियों एवं अवैध कब्जे को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। जिससे शहर का मुख्य बाजार कहे जाने वाले धर्मशाला रोड का नजारा बदला बदला सा दिखाई दिया।
अभियान के दौरान अधिकारियों और काफी संख्या में पुलिस फोर्स को देख पहले तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई तथा सभी दुकानदार अपने-अपने सामानों को दुकान के अंदर व्यवस्थित करने में मशगूल हो गए। सबसे पहले दुकानों से बाहर निकला सामान अंदर कराया गया, इसके बाद जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ा गया। तकरीबन 3 घंटे तक चले अतिक्रमण अभियान के दौरान बाजारों एवं सड़कों पर काफी गहमागहमी देखने को मिली तथा राहगीरों की भीड़ भी मौके पर मौजूद रही। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान प्रशासन को लोगों के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा तथा सड़कों को शांतिपूर्ण ढंग से हीं खाली करा लिया गया। बता दें कि अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा बीते कई दिनों से लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा था तथा अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल करने की बात भी कही जा रही थी। लेकिन बावजूद इसके लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके पश्चात प्रशासन ने आज सख्ती दिखाई। नगर निगम के नेतृत्व में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।