टिकारी के अनुमंडल कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग के लचर व्यवस्था के खिलाफ टिकारीवासियों ने एकदिवसीय दिया धरना
विश्वनाथ आनंद.
टिकारी(बिहार )-टिकारी विद्युत विभाग के लचर व्यवस्था के खिलाफ गया टिकारी वासियों ने एकदिवसीय धरना का आयोजन किया .जिसकी अध्यक्षता पूनम कुमारी के द्वारा किया गया. संचालन धरना के संजोजक सामाजिक कार्यकर्ता मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने किया. उपस्थित धरनार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद रामचंद्र आजाद ने कहा कि टिकारी के बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के लापरवाही के कारण विद्युत विभाग की स्थिति बद से बदतर हो गया. उन्होंने आगे कहा कि इसको सुधार नहीं किया गया तो चरणबद्धआंदोलन किया जाएगा. इसी तरह कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र सिंह एवं जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिजली के चलते टिकारी के सभी किसान परेशान है . उन्होंने कहा कि कृषि फिइटर में 24 घंटा बिजली दिया जाय्.विनोद शर्मा ने कहा कि गया टिकारी क्षेत्र के बिजली का एल टी तार जर्जर स्थिति में है।कही कही 11000 बिजली का तार भी खराब है और लटका हुआ है जिससे जान माल की खतरा हमेशा बना रहता है.
पूर्व मुखिया अनिल यादव ने कहा कि गांव का एलटी का तार खराब होने के कारण बिजली ट्रांसफार्मर का फ्यूज हमेशा जल जाता है. धरनार्थियों ने अपनी कई मांगों को लेकर कहा कि गया टिकारी में अनुमंडल क्षेत्र में24 घंटा बिजली का व्यवस्था हो.11000 ,220 वोल्ट एल टी केबल घटिया किस्म का है उसे बदला जाय. टिकारी अनुमंडल के गरीब और किसानों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाए. बिजली कनेक्शन देने में तेजी लाया जाए.वेरीफिकेशन के नाम पर पैसा उगाही बंद हो.
लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाए.प्रीपेड मीटर पर रोक लगाया जाए. उन्होंने आगे कहा कि अनेक जगहों पर जैसे तैसे विद्युत आपूर्ति किया जा रहा है उसे पॉल के जरिए दिया जाए.बिजली फाल्ट होने पर केवल वहां का बिजली बंद कर सारे जगह पर बिजली आपूर्ति किया जाए .इन सभी मांगों पर सरकार ध्यान दें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.इसी तरह रंजित कुमार, पूर्व मुखिया राम लखन भगत,बंटी यादव, महादेव यादव, बाल कुमार यादव गौरी शंकर केशरी, लाल बाबू पासवान, रामानुज ठाकुर,मनोज ठाकुर, रोशन गहलोत,बलराम कुमार दास, निरंजन कुमार राही, अरुण यादव, बलिराम चौधरी, अजय सिंह,जनार्दन सिंह, पंकज कुमार चंद्रवंशी, मिथिलेश ठाकुर, मो. मुमताज हसन, घनश्याम कुमार, उमेश प्रसाद,रितेश कुमार, मुकेश कुमार, पिंटू कुमार मो.तौहीद, रामरतन प्रजापत,नाथुन् पासवान, अमित कुमार, राजेश कुमार शर्मा, अनुज कुमार, पप्पू कुमार, महेश प्रसाद, मो. अख्तर,आशिक अली, दिलीप सक्सेना, दीपक चौरसिया ,करण पासवान, शंभू गोस्वामी, बच्चन यादव सहित अन्य लोगों ने भी मांगों को लेकर संबोधित किया.