परैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भावती कि मौत

प्रेम कुमार ।

परैया प्रखण्ड मुख्यालय सटे सरकारी सामुदायिक केंद्र में प्रसव के लिए आई एक गर्भावती महिला कि मौत दिन शुक्रवार को हो गई महिला के मौत के बाद आक्रोषित परिजनों एवं ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधक पर लापरवाही का लगाया आरोप उसके बाद अस्पताल में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए लोगो ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए चिकत्सा पदाधिकारी के कार्यालय में घुस गए प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया आक्रोषित ग्रामीणों एवं परिजनों को देख अपने सुरक्षा हेतु पुलिस को बुलाया जहाँ आक्रोषित ग्रामीणों को देखकर पुलिस भी चुप्पी साध ली ।

उसके बाद गर्भावती महिला कि जांच एवं उपचार करने वाली जीएनएम कंचन कुमारी औऱ आशा धनमंती देवी पर ग्रामीण गुस्से सें लाल हो गए वही जीएनएम पर परिजनों ने गलत दावा एवं इंजेक्शन का आरोप लगाया जिससे के कारण महिला के मौत कि बात बताई गई बाद में प्रतिनिधियों के बात पर पहल करते हुए मामला को शांत कराया गया दूसरे तरफ प्रभारी को डॉ.ज्ञानी गौरव को ग्रामीणों ने खरी – खोटी खूब सुनाई वही स्वास्थ्य प्रबंध विजय कुमार ने फरहार नजर आए मृतक का पहचान मोहम्मद आशिक के पुत्री 26 वर्षीए निकहत प्रवीण के रूप में हुई जिसका ससुराल गया मानपुर में था।

You may have missed