कसियाडीह में सर्प दंश से 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत अंतर्गत कसियाडीह गांव में मंगलवार को मूंग की खेत में काम कर रही एक बुजुर्ग महिला को सांप ने काट लिया।जिसके बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।घायल महिला को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।घटना की खबर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मिलते ही थाने में पदस्थापित एसआई पिंकी कुमारी को पीड़ित के घर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया।एसआई पिंकी कुमारी ने बताई कि मृतका की पहचान कसियाडीह गांव निवासी मोहन महतो की 74 वर्षीय पत्नी बताश देवी के रूप में हुई है।पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।बताते चलें कि सर्पदंश से प्रखण्ड में हर साल दर्जनों मौते होती हैं,लेकिन मुआवजा बेहद कम लोग ही पाते हैं।इसका कारण था जटिल प्रक्रिया और जानकारी का अभाव।
अब तो राज्य सरकार ने इसे और सरल बनाते हुए केवल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के एक सप्ताह भर के अंदर चार लाख की राशि को संबंधित परिवार के सदस्य के खाते में भेजने का प्राविधान कर दिया है।सीओ मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि सर्पदंश से मृत होने वाले लोगों के आश्रितों को सरकार की ओर से चार लाख रुपये मुआवजा के रूप में देने का प्रावधान है।साथ ही बताया कि मुआवजा हेतु आवेदक को मृतक का पहचान पत्र,पोस्टमार्टम रिपोर्ट,मृत्यु प्रमाण पत्र एवं एफआईआर की कॉपी कार्यालय में जमा करना होगा।