पूर्व जिप अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद यादव की मनाई गई चौथी पुण्यतिथि

मनोज कुमार ।
समर्थकों ने चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि.

गया: जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान लोगों ने जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण में स्थित उनकी मूर्ति पर मालार्पण कर श्रद्धा-सुमन व्यक्त किया. साथ ही बिंदेश्वरी प्रसाद यादव अमर रहे के नारे भी लगाये.


इस मौके पर पूर्व एमएलसी सह उनकी पत्नी मनोरमा देवी ने कहा कि आज बिंदेश्वरी प्रसाद यादव की चौथी पुण्यतिथि है, इस दौरान गया, जहानाबाद और अरवल जिला से आए समर्थकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया है. साथ ही दुख की इस घड़ी में अपनी संवेदना भी व्यक्त की है. ऐसे लोगों को हम दिल से धन्यवाद देते हैं, जिनकी बदौलत आज भी हमलोग जन सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिंदेश्वरी प्रसाद यादव ने अपने कार्यकाल में समाज के सभी लोगों की मदद की थी, सबको साथ लेकर चलने का कार्य किया था. एक नेता के साथ-साथ वे सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमें ढांढ़स बढ़ाया है, उनकी देन है कि आज हमलोग इस मुकाम पर खड़े हैं. यहां आने वाले लोगों के प्रति हम श्रद्धा का भाव रखते हैं.
श्रद्धा सुमन व्यक्त करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव, जिप सदस्य श्वेता यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष करुणा कुमारी, सुरेश यादव, मुखिया संजय यादव, शंकर यादव, रविंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल हुए.