पुलिस प्रशासन से की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
मनोज कुमार ।
बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड के चनौती गाव निवासी मोहम्मद शाज़िद मोहम्मद नाजिर आलम रौशनी खातून सहित पूरे परिवार बेलागंज थाना के पुलिस के रवैये से हैरान और परेशान है!वही भू माफिया सद्दाम और उसके पार्टनर से वो भयभीत है, नाजिर आलम और उनके परिजनों का आरोप है कि बेलागंज थाने के पुलिस अचानक बीती रात करीब एक बजे उनके घर आई और घर मे तलाशी अभियान शुरू कर दी! पुलिस के साथ जमीन के कारोबार करने वाले सद्दाम भी पुलिस के साथ था! जो थाने के बगल मे ही रहता है उसने पुलिस और हम सब के समाने तलाशी के दौरान कमरे मे गोली रखकर पुलिस को इत्तला कर दिया कि गोली रखी हुई है
और बरामदगी दिखा दिया शाजिद नाजिर और रौशनी का कहना है कि जमीन खरीदी को लेकर भू माफिया सद्दाम के पहले से ही आवादत चल रही थी इसकी खुन्नस मे दबाव बनाने के लिए सद्दाम पुलिस के साथ आकर सर्च करवाया और चालाकी से सेम गोली रखकर बरामदगी दिखा रहा है! जो सरासर गलत है उनका कहना है कि कलकत्ता मे मेरा बिजनैस है और यहा त्योहार मे केवल आना जाना होता है उन्होंने साफ तौर कहा कि कभी भी किसी तरह का पूरा परिवार का थाने मे किसी भी तरह का थाने मे कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है! उन्होंने बताता कि पूर्व मे सद्दाम और उनके सहयोगीयों के खिलाफ भी पूर्व मे रिपोर्ट लिखाई थी लेकिन अब उसे ही फ़साने की साजिश रची जा रही है! उन्होंने पुलिस प्रशासन से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है!