गया ज़िला में एबीवीपी बनाएगा 15 हज़ार से अधिक छात्र छात्राओं को सदस्य

मनोज कुमार ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गया महाविद्यालय में आगामी 22 जुलाई से 20 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान को लेकर महानगर सदस्यता अभियान प्रमुख सह नगर सह मंत्री राहुल सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया।पोस्टर विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए राहुल सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार प्रदेश के द्वारा इस बार 22 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस अभियान के तहत 15000 विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के रूप में समाज-जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य करने वाला संगठन है। विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से दूर राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए कार्य करता है। संगठन का मूल कार्य केवल छात्र संघ का चुनाव लड़ना या आंदोलन करना ही नही है बल्कि व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना ही विद्यार्थी परिषद का मूल लक्ष्य है।गया महानगर मंत्री विनायक कुमार ने कहा कि सदस्यता अभियान एक ऐसा मौका है जिससे आम विद्यार्थी भी सदस्य बन कर एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपनों को साकार करने का कार्य कर सकता है।इस मौक़े पर प्रदेश सह मंत्री मंतोष समान, विशेष आमंत्रित सदस्य सूरज सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन मिश्रा,तमन्ना कुमारी,प्रवीण कुमार,गया महानगर मंत्री विनायक कुमार, हर्ष कुमार,प्रगति कुमारी,अंकित सागर,प्रीतम कुमार,चंदन कुमार,आलोक कुमार,मनीष सिंह,आदित मिस्रा आदि मौजूद थे!

You may have missed