सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का संदेश स्टॉप पापुलेशन नहीं तो ,हो जायेगा जनसंख्या विस्फोट
विश्वनाथ आनंद.
पटना (बिहार)- विश्व जनसंख्या दिवस पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने आज पीपल के हरे पत्तियों पर सर्जिकल ब्लेड के सहारे अपनी एक अनोखी कलाकृति बनायी है. तथा जनसंख्या विस्फोट से लोगों को आगाह किया हैं.बिहार के चंपारण से तालुक रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी अनुपम कलाकृति जनसंख्या नियंत्रण दिवस को समर्पित किया हैं.उन्होंने लिखा हैं स्टॉप पॉपुलेशन.सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि 11 जुलाई 1989 को यूनाइटेड नेशंस ने पहली बार विश्व जनसंख्या दिवस मनाया था.
मैं भी जनसंख्या के बढ़ते विस्फोट से बचने के लिए आम लोगों को आगाह करने के उद्देश्य से अपनी कलाकृति बनाया हूं. उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट को काबू रखना हमारे अगले पीढ़ी के लिए हितकारी होगा.वरना हमें बढ़ती आबादी के कारण एक समान व्यवस्थाएं सभी को मिलने में काफी समस्याएं आएगी.मौके पर उपस्थित देश के चर्चित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने परिवार नियोजन के प्रति भी लोगों को जागरूक करते कहा कि हम दो हमारे दो इस सरकार के इस नीतियों पर चले तो राष्ट्रहित में काफी बड़ा योगदान होगा.