बिहार सरकार द्वारा सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों को हटाने के विरुद्ध में कर्मियों ने जिला मुख्यालय से लेकर पटना तक आंदोलन करने की दिया चेतावनी

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद जिला के दाउदनगर डिवीजन के मौसमी कर्मियों ने आज पुनः एक बैठक सूर्यमंदिर परिसर में की जिसमें राज्य सरकार के ऐस, ओ,पी को बहाना बनाकर स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा कई मौसमी कर्मियों को काम से हटाने की कार्रवाई की कड़ी निन्दा की गई .तथा एक सप्ताह के अन्दर दाऊदनगर,औरंगाबाद से लेकर पटना तक आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया । इस बैठक में यह रेखांकित किया गया कि स्थानीय JE,AE इत्यादि द्वारा पदाधिकारियों द्वारा पिछले वर्ष सादा मास्टर-रॉल पर दस्तखत करने के के लिए दिए गए गैरकानूनी आदेश जिन मौसमी कर्मियों ने मानने से इंकार किया था ; उन्हें हीं इस SOP का बहाना बनाकर आज चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें काम से हटाकर अपने चहेते लोगों को काम पर रखा जा रहा है । इस बैठक में दाऊदनगर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराने तथा लंबित मांगों की पूर्ति हेतु अनुरोध करने का भी निर्णय लिया गया । इस बैठक में जलसंसाधन विभाग के अभियंता-प्रमुख,पटना द्वारा जारी किए गए SOP में संशोधन कर मौसमी मेठो की छंटनी का आदेश विलोपित करने,सभी मौसमी-दैनिक-वेतनभोगी कर्मियों की सेवा नियमित करने तथा सेवा का नियमितीकरण होने तक उन्हें सालों भर काम देने, नहरों पर मौसमी मेठों की संख्या पूर्व की तरह करने, अभी के स्वीकृत संख्या बल को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा तार्किक ढंग से पहले वरीय मौसमी कर्मियों को हीं काम पर रखने,तत्पश्चात अन्य मौसमी कर्मियों को भी काम पर रखने,सभी मौसमी कर्मियों को परिचय पत्र देने,मौसमी कर्मियों को टार्च,सिटी,वर्दी,इत्यादि देने एवं अन्य 17- सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु एक व्यापक रणनीति तैयार की गई तथा ठोस निर्णय लिया गया ।.सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों ने 17 सूत्री मांगों को लेकर किया अहम बैठक.
आज की इस बैठक की अध्यक्षता दाऊदनगर सिंचाई प्रमंडलीय कमिटी के अध्यक्ष- रविन्द्र कुमार ने की ; जबकि संचालन संघ के सचिव- अरविन्द कुमार ने किया । इनके अलावा इस बैठक में संघ के राज्याध्यक्ष- जयराम सिंह तथा कोषाध्यक्ष- रविशंकर कुमार, उपाध्यक्ष- छठन राम, पुनदेव यादव,प्रेमशंकर,छोटन बैठा,चंद्रमा सिंह,मुनेश्वर पासवान, रविन्द्र सिंह यादव,विजय चौधरी,सुदामा सिंह, ललन यादव, जयप्रकाश राम,बबन यादव, कमला प्रसाद,मेवालाल, हरिनंदन पासवान,जुगल सिंह,छोटन बैठा, महेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र पासवान, नंदू प्रसाद सिंह,मुनेश्वर पासवान,रामजीवन राम,छोटन सिंह,विद्याभूषण कुमार,अमर कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य मौसमी कर्मी भी इस सभा में उपस्थित रहे.

You may have missed