नहर की तेज धारा में बहीं चार स्कूली छात्राएं, खोजबीन जारी

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंआ पुल के समीप शनिवार की शाम नहर की तेज धारा में चार स्कूली छात्राएं बह गई है। बताया जाता है कि धुआं गांव निवासी सभी चार छात्राएं मध्य विद्यालय महदीगंज से पढ़ाई कर वापस अपने गांव लौट रही थी। तभी धुआं पुल के समीप चारों छात्राएं नहर की तेज धार में पैर धोने लगी और इसी दौरान पैर फिसलने से चारों छात्राएं नहर की तेज धारा में बह गईं। मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्राएं धुआं गांव की रहने वाली हैं। जिसमें से दो छात्राएं आपस में सगी बहन बताई जाती है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई तथा घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने नहर के किनारे से चारों बच्चियों का चप्पल भी बरामद किया है।


वहीं घटना के संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि धुआं पुल के समीप चार स्कूली छात्राओं के नहर में बहने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसको लेकर शव की खोजबीन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी छात्राएं मध्य विद्यालय महदीगंज से पढ़ाई कर वापस गांव लौट रही थी। जिनमें से धुआं गाँव निवासी मुन्ना यादव की दो पुत्री विपाशा कुमारी व बेबी कुमारी, धनजी यादव की पुत्री रिमझिम कुमारी एवं पूर्णवाशी यादव की पुत्री पूजा कुमारी शामिल है। फिलहाल नहर में पानी का काफी तेज बहाव है तथा अब तक एक भी शव बरामद नहीं किया गया है।