अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला डंडा, सड़क, नाला एवं फुटपाथ को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। शहर में जाम की समस्या को देखते हुए शनिवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया है। मुख्य रूप से शहर के बौलिया रोड में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई तथा दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के तहत बनाए गए चबूतरे, सीढ़ियों एवं अवैध कब्जे को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया। इस दौरान कई दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाकर फुटपाथ, नाला एवं सड़कों को कब्जामुक्त कराया गया। जिससे बौलिया रोड का नजारा बदला बदला सा दिखाई दिया। बता दें कि शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गई है। मुख्य सड़क से लेकर शहर की प्रत्येक सड़कों पर दुकानदार एवं ठेले खोमचे वालों द्वारा फुटपाथ, नाले एवं सड़कों का अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने चबूतरे आदि का निर्माण कर अपने सामानों को रख देते हैं। जिससे सड़कें तंग हो जाती है और बची खुची कसर ठेले खोमचे वाले पूरी कर देते हैं। दरअसल अतिक्रमण अभियान के दौरान अधिकारियों और काफी संख्या में पुलिस फोर्स को देख दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा तथा सभी दुकानदार अपने सामानों को दुकान के अंदर व्यवस्थित करने में मशगूल रहे। सबसे पहले दुकानों से बाहर निकला सामान अंदर कराया गया इसके बाद जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इसके अलावा पान की गुमटी, चिकन शॉप, वेल्डिग, हेयर कटिग गुमटी, चाय दुकान, होटल आदि की दुकानों को भी सड़क से हटाया गया है। तकरीबन दो घंटे तक चले अतिक्रमण अभियान के दौरान बौलिया रोड में काफी गहमागहमी रही तथा कई दुकानदारों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम भी दिया गया। हालांकि अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा कई बार प्रचार प्रसार किया गया तथा अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल करने की बात भी कही गई। लेकिन बावजूद इसके लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिसके पश्चात प्रशासन ने आज सख्ती दिखाई है।