मिशन लाइफ के अंतर्गत औरंगाबाद अनुग्रह स्कूल के बच्चों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की लिया शपथ
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने सरकार द्वारा आरंभ की गई समर कैंप के अंतर्गत सात दिवसीय मिशन लाइफ का शुभारंभ किया.प्रधानाध्यापक ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सातों दिन अलग अलग थीम पर बच्चे गतिविधियों को संपादित करेंगे एवं जीवन के वास्तविक मूल्यों को अपने अंदर अभिवर्धित करेंगे .मिशन लाइफ के पहले दिन बच्चों ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की शपथ ली.शपथ दिलाने के उपरांत हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बच्चों को जंक फूड लेने से बचने को कहा,
बेहतर स्वास्थ्य हेतु नियमित खेलने,योग एवं व्यायाम करने,अच्छे दोस्तों से संगत रखने,बिजली एवं पानी का सदुपयोग करने, नशा को बिलकुल ना करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु घर घर में वृक्षारोपण के अभियान चलाने के लिए जागरूकता फैलाने आदि की नसीहत दी.बच्चों, प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह, क्लब के प्रभारी शिक्षक योगेंद्र पाल,कंप्यूटर शिक्षक अर्जुन सिंह एवं एमटीएस अमेंद्र पाल के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया.