नेशनल हाइवे दो गोपालपुर के निकट यात्री बस से गिरकर मजदूर की मौत
चंदन मिश्रा।
गर्भवती महिला समेत तीन मासूम के पिता का हटा साया।
शेरघाटी। नेशनल हाईवे 2 पर उत्तर प्रदेश के इटावा अपने घर लौट रहे बस में सवार होकर लौट रहे 300 मजदूरों से भरा बस से गिरकर एक मजदूर के मौत होने का मामला प्रकाश में आया है,
जानकारी के मोताबिक गया जिले शेरघाटी प्रखंड के टनकुप्पा जा रही यात्री बस से मंगलवार के देर रात एक मजदूर सड़क पर गिर गया जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई यह हादसा शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निकट की बताई जाती है,
जहां हादसे के शिकार हुए मजदूर के पहचान मानिकपुर गांव के चंदेश्वर मांझी के रूप में किया गया है,
हादसे के लिए जिम्मेदार यात्री बस को पुलिस ने अपनी कब्जे में लेकर थाने लाई है।
और उसके चालक को भी हिरासत में लिया गया है,
घटना की जानकारी मिलते ही पहुँची शेरघाटी थाना के पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल चली आई।
वहीं बस पर सवार मजदूरों के साथ मृतक मजदूर की पत्नी भी सवार थी जिसका नाम मुन्नी देवी और उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है,
जबकि मृतक के पत्नी 6 माह की गर्भवती है,
इस हादसा का पता तब चला जब लोग किसी समान गिरने की बात चिल्लाकर कहने लगे।
तभी 54 सीटों वाली यह बस पर महिलाओं बच्चों समेत 300 मजदूर जहां सवार थे वह देखकर भौचक रह गए।
मौजूद रीना देवी, मुन्नीलाल मांझी, आदि ने बताया कि हम सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एट भट्टे पर काम करते हैं।
वहाँ के स्थानीय ठीकेदार इटावा से सभी मजदूर को उनके घर वापस भेजने के लिए एक बस रिजर्व कर दी थी,
मजदूरों का कहना है कि उनकी संख्या अधिक होने के कारण उन लोगों को ने दो बस की व्यवस्था करने की मांग की थी,
लेकिन ठेकेदार ने एक ही बस में हमसब को जैसा भेड जैसा लाद दिया सबको भेज दिया।
जिसके कारण अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले ही यह घटना हो गया बस में इतनी भीड़ थी कि आदमी पर एक दूसरे पर सवार होकर लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय कर थे।
भीड़ से बचने के लिए कुछ लोग बस के छत पर सवार हो गए थे।
शेरघाटी थाने की पुलिस ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार बस को जप्त कर लिया गया है,