संज्ञा समिति के बैठक हुआ सम्पन्न राजनैतिक पकड़ा बेहतर करना जरूरी-विजय दत्त

UUUUUUUU

CHANDAN MISHRA.

शेरघाटी।शहर के जेपी चौक स्थित संज्ञा समिति के बैठक शशिभूषण मिश्र के देखरेख में किया गया,जिसका संचालन विजय दत्त पाठक के द्वारा किया गया,उक्त बैठक के दौरान मंच को बेहतर बनाने एवम समाज के लोगो को एकजुट करने एवम राजनैतिक पकड़ बेहतर बनाने को लेकर विशेष चर्चा किया गया.

(17) Shatrudhan Sinha की बेटी Sonakshi की Javed के साथ हुई शादी पर गुस्से में है Patna की जनता। – YouTube
साथ ही घर घर संपर्क अभियान चलाए जाने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक के दौरान अधिवक्ता मनोज मिश्रा, अधिवक्ता राजीव रंजन मिश्र, अजय मिश्र, साधु मिश्र, अजय कु.मिश्र, चंदन कुमार मिश्र, जितेंद्र उपाध्याय, संदीप कुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे ,