एकल अभियान टिकारी संच के तत्वाधान में केंद्रीय संगीत टोली द्वारा किया गया श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में भजन कीर्तन का आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- एकल अभियान टिकारी संच के तत्वाधान में देर रात केंद्रीय संगीत टोली द्वारा संध्या भजन कीर्तन समारोह टिकारी स्थित श्री राम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर बहेलिया बीघा पुलिस अड्डा के समीप पूर्व से आयोजित कार्यक्रम के तहत किया गया .कार्यक्रम की आगाज माता सरस्वती व भारत माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.देर रात लोगो ने एक पर एक भक्ति आधारित संगीत से झूमते नजर आए.हम कथा सुनाते राम सकल गुणगान की, सहित राष्ट्र गीत, एकल गीत से झूमते नजर आए .इस मौके पर केंद्रीय संगीत टोली में कीटार वादक, नाल वादक, झाल वादक, कैसियो वादक आदि वाद्य यंत्रों से वातावरण भक्ति मय होते रहा. मालूम हो की एकल अभियान की ओर से विशेष अभियान चलाकर लोगो को धर्मांतरण न हो ,हिंदू जन जागरण भक्तिमय करना मुख्य उद्देश्य है.इस मौक़े पर संभाग अभियान प्रमुख किशन सिंह, अंचल अभियान प्रमुख सूर्यदेव कुमार, अंचल ब्यास प्रमुख रेखा देवी, अमित कुमार केंद्रीय संध्या टोली प्रमुख, संभाग हरि कथा योजना प्रमुख शिवसागर सिंह, ब्यास कथाकार खुशबू कुमारी, विद्या कुमारी, अंकिता कुमारी, स्वेता कुमारी, स्वीकृति कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित संच टिकारी के अधिकारी में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, माता समिति के अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन, उपाध्यक्ष श्रीमती माया सिंह, सदस्य कामना शर्मा,संच सचिव शिवबल्लभ मिश्र, संच उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, संच कोषध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, सदस्य किशोर रावत, राजकुमार पासवान संच प्रमुख महेश कुमार, मीरा कुमारी विभिन्न केंद्र के आचार्य ,आचार्या सहित श्रोता गण में सैकड़ों लोगो की उपस्थित रही.लोगो ने सामूहिक तौर पर भारत माता कि जय, वंदे मातरम्, जय सियाराम की नारा बुलंद भी करते नजर आए.

You may have missed