खिजरसराय बाजार के इंडेन ऑयल के पेट्रोल पंप नन्दलाल सर्विस पर मंगलवार को खूब हंगामा हुआ

WhatsApp Image 2024-06-11 at 7.36.09 PM

मनोज कुमार ।

खिजरसराय बाजार के इंडेन ऑयल के पेट्रोल पंप नन्दलाल सर्विस पर मंगलवार को खूब हंगामा हुआ। पहाड़पुर गांव के सुभाष कुमार अपने अपाची बाइक में 300 का तेल भरवाया। और इसे तेल कम होने का अंदाजा लगा तो उसने इसकी शिकायत की तो कहा कि टँकी को खाली करकर मापी कर दो । जब मापी हुआ तो टँकी से महज डेढ़ लीटर तेल निकला। इसके बाद उस युवक ने काफी हंगामा किया। पेट्रोल पंप के द्वारा फिर उसे तेल दिया। लेकिन इसके इस पूरे घटना का वीडियो लोकल स्तर पर वायरल हो गया है। लोग पम्प के मालिक पर कार्रवाई की मांग किया है। पीड़ित युवक ने इस्की शिकायत स्थानीय अधिकारी से भी किया है।