युवा भारत के प्रखंड प्रभारी अमरदीप जी ने नवयुवक भाई एवं बहनों के बीच योग के रहस्य पर विस्तार पूर्वक डाला प्रकाश- विनोद कुमार

विश्वनाथ आनंद >
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में सूरजकुंड तालाब के किनारे युवा भारत के प्रखंड प्रभारी अमरदीप जी के नेतृत्व में नवयुवक भाई एवं बहनों के बीच योग के गुढ रहस्य के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने पढ़ने वाले बच्चों को प्राणायाम की महिमा और योग का जीवन पर कितना लाभ और इसका असर दिखता है एक-एक विषयों को बारीकी से रखा. उन्होंने आगे कहा कि आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महोत्सव को लेकर चर्चा की गई. साथी ही आज हमने भाई अमरजीत जी के साथ जो युवा प्रभारी है देव प्रखंड के हमने अलग-अलग कोचिंग संस्थान में जाकर बच्चों के बीच जो दसवीं और बारहवीं के बच्चे हैं ,उनके बीच अलग-अलग योग एवं आयुर्वेद के ऊपर स्वदेशी के ऊपर, गुरु के लिए परंपरा के ऊपर प्रकाश डालने का प्रयास किया .उसमें भाई मनोज जी जो रस से जुड़े हुए हैं इनका कोचिंग सेंटर एस मिशन कोचिंग सेंटर देव पोखरा पर है. दूसरे प्रकाश जी जो मेंटेन कोचिंग सेंटर इनका भी पोखरा पर प्रदीप जी भास्कर कोचिंग सेंटर चलाते हैं ,लाल बहादुर सिंह ,चंदन जी ,आदित्य कोचिंग सेंटर हेमंत जी ,एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर हमने इन सारे बच्चों के बीच में 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव को लेकर चर्चा किया और सबको आमंत्रित किया .एक भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम देव सूर्यकुंड तालाब के ऊपर दिखेगा .एक भव्य नजारा योग का दिखेगा. ऐतिहासिक एवं अविष्करणीय होगा .लगभग 500 से 1000 बच्चे इसे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे .16 तारीख को दो में एक बड़ी बैठक रखे हैं .उसमें हमारे सभी देव प्रखंड के प्रभारी पांचो संगठन के उपस्थित रहेंगे और इसका भविष्य रूप भी दिया जाएगा.

You may have missed