पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डाक्टर धर्मवीर कुमार भास्कर ने किया प्रेस वार्ता
न्यूज मंच के लिए विशाल वैभव ।
आज डीके भास्कर ने बताया कि देश में लोकसभा का चुनाव जारी है सातवें एवं आखरी चरण के चुनाव संपन्न होने में दो तीन दिन शेष बचे हैं सभी प्रत्याशी पुरी ताक़त झोंकने में जुटे हुए हैं तो वही पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डाक्टर धर्मवीर कुमार भास्कर सुबह से लेकर शाम तक जनसंपर्क और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं इसी कड़ी में में बुधवार को वह रोड शो करेगें राजधानी पटना के अपने आवास जगनपुरा से बाईपास से रोड शो की शुरुवात करेंगे रोड़ शो मीठापुर,आयकर चौराहा,राजापुर, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, होते हुए पटना साहिब,दीदारगंज, फतुहा के बाद बख्तियारपुर तक पहुंचेगा।बख्तियारपुर में सभा होने के बाद बाईपास होते हुए खुसरूपुर, करौटा, नारायणा,टोलटेक्स , पहाड़ी, नंदलाल छपड़ा होते हुए जग्नपुरा में संपन्न होगा इसकी जानकारी डॉक्टर डीके भास्कर ने मिडिया से बात करके दी। इस दौरान उन्होंने पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के उम्मीदवार अंशुल अविजित दोनों पर निशाना साधते हुए कहा की ये चुनाव के बाद नज़र नहीं आएंगे। क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी इंग्लैंड से आए हैं तो रविशंकर प्रसाद से जनता नाराज़ हैं।
जनता सही विकल्प तलाश रहीं हैं, जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। घर घर की यही पुकार अबकी बार जनता का उम्मीदवार। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डाक्टर धर्मवीर कुमार भास्कर के समर्थको ने बताया की क्षेत्र में जनता का भरपुर समर्थन डीके भास्कर को मिल रहा है तो वही भास्कर ने बताया आपके वोट का सम्मान तभी होगा जब आपका जनप्रतिनिधि आपके सुख दुख में शमिल होगा। और मै हमेशा जनता के बीच रहुंगा तथा मतदाताओं से बताया की ईवीएम के क्रमांक संख्या 15 पर सेब निशान के सामने नीला बटन दबाकर जनता के उम्मीदवार के रूप में डीके भास्कर को चुने।