गया लोकसभा के पूर्व सांसद ईश्वर चौधरी का 33वीं शहादत दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में मनाई गई श्रद्धांजलि सभा

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- गया लोकसभा के पूर्व सांसद ईश्वर चौधरी जी का 33 वी शहादत दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सर्व प्रथम उनके चित्र पर माला पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया .इस अवसर प्रेम प्रकाश चिंटू श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय चौधरी जी लोकप्रिय एवं मिलनसार व्यक्ति के साथ- साथ गया लोकसभा से जनसंघ के टिकट पर चुनाव जीते लगातार लोकसभा में राष्ट्रीय हित के मुद्दे उठाते रहते थे. लगातार 1977 एवं 1990 में गया लोकसभा में गया का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने आगे कहा कि इनके लोकप्रियता से बैलेट से न हराकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया था.

इस अवसर पर लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि ईश्वर चौधरी जैसा व्यक्ति सांसद रहते हुए आम व्यक्तियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने कहा कि ईश्वर चौधरी के लोकप्रियता से घबराकर आतंकवादियों के द्वारा चुनाव प्रचार में हत्या कर दिया गया .आज उनके जैसा नेता की कमी महसूस हो रहा हैं . कार्यक्रम के दौरान श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव जिला मंत्री बिनोद सिंह,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,हरे राम सिंह,रूपेश वर्मा,दीपक पाण्डेय,मुन्ना सिंह,मुन्ना लाल पाठक,पंकज लोहनी, मनीष गुप्ता,दीनानाथ प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है . सभी ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

You may have missed