सिरदला के बाद रजौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी के 16 बाइक जब्त,एक चोर भी गिरफ्तार
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़,धमनी एवं सिरोडावर पंचायत में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में चोरी के बाइक को लेकर विशेष अभियान चलाया।इस दौरान चोरी के कुल 16 बाइकों को जब्त किया गया है।वहीं बाइक चोर गिरोह के एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया एवं तीन अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया है।इससे पूर्व सिरदला थानाध्यक्ष सह एसआई संजीत राम ने चोरी के दस बाइक के साथ सरगना समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।अनुसंधान के क्रम में रजौली थाना क्षेत्र में भी चोरी की बाइकों की जब्ती को लेकर नवादा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी की गई।थानाध्यक्ष ने कहा कि चोरी के बाइकों को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना के आलोक में अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार एवं एसआई गौतम कुमार के अलावे सशस्त्र बलों की सहायता से सवैयाटांड़ पंचायत के बाराटांड़ एवं झलकडीहा गांव में छापेमारी की गई।इस दौरान कुल 12 बाइकों को जब्त किया गया।साथ ही बाइक चोर गिरोह में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
जिसकी पहचान झारखण्ड के कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के जानपुर गांव निवासी जहीर मियां के पुत्र इरशाद मियां के रूप में हुई है।गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर धमनी के बुढ़ियासाख गांव से दो बाइक एवं सिरोडावर पंचायत के भौर गांव से चार चोरी के बाइकों जब्त किया गया है।थानाध्यक्ष ने कहा कि विशेष अभियान के दौरान कुल 16 बाइकों को जब किया गया है।जब्त बाइकों एवं गिरफ्तार व्यक्ति के अलावे तीन अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं बाइक चोर गिरोह में शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी को लेकर पुलसि अग्रतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।