रेलवे टिकट जांच के लिए बनाई गई कमेटी
दिवाकर तिवारी,
सासाराम। रेलवे एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा सहित राजस्व के हो रहे नुकसान को देखते हुए सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेलवे के विभिन्न विभागों की एक संयुक्त कमेटी का गठन किया गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब सावधान होने की जरूरत है। रेलवे के विभिन्न विभाग की एक संयुक्त कमिटी बनाई गई है जो रेलवे में बिना टिकट लेकर यात्रा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करेगी। उन्होंने बताया कि रेल एवं रेलवे परिसर में नियमित तौर पर प्रत्येक दिन जांच की जाएगी तथा वैध टिकट नहीं होने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। वहीं यात्रियों से अपील करते हुए आरपीएफ निरीक्षक ने कहा कि रेल से जो भी व्यक्ति यात्रा करते हों वो टिकट लेकर हीं यात्रा करें। अन्यथा भारी भरकम जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशाशन टिकट चेकिंग अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्पित है ताकि वैध टिकट लेकर यात्रा करने वालों को कोई परेशानी न हो।