टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में एकल अभियान टिकारी संच की बैठक संपन्न
विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में एकल अभियान टिकारी संच की बैठक आहूत किया गया. बैठक में आचार्य आचार्या के बीच चादर का वितरण किया गया . तथा केंद्र पर एक बार फिर से टैब के तहत पढ़ाई होगी और लोगो के बीच टैब का वितरण किया गया. सिलाई प्रशिक्षण के बाद अब टिकारी में कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.बस में ही कंप्यूटर से लैस 03केंद्र के तहत 18 छात्र का एक बैच टीम होगी. जिसमें 02घंटा तक का प्रशिक्षण प्रशिक्षक द्वारा दिया जायेगा.प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे शिक्षा में आगे मुकाम हासिल करने में सक्षम होंगे.इस मौके पर संच के अधिकारी में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, माता समिति टिकारी से जुड़े माता समिति के अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन, संगीता गुप्ता, हेमा गुप्ता,एकल सर्वेक्षण कार्य के प्रभारी विशाल भारद्वाज, कंप्यूटर प्रशिक्षक नवनीत कुमार मिश्र, महिला सिलाई केंद्र के प्रभारी शिवम कुमार, संच प्रमुख महेश कुमार सहित आचार्य आचार्या में स्नेहा भारती, प्रियंका कुमारी, सरोज कुमारी, विन्नी कुमारी, अंजू देवी, रजनी कुमारी, रंजू देवी, तन्नू कुमार, अखिलेश कुमार, मंटू कुमार, राजभूषण कुमार, आदि लोग मौजूद रहे.बैठक के अंत में गया अंचल अंतर्गत संच डुमरिया के प्रमुख पुष्पा देवी केआकस्मिक निधन पर 01मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति सहित परिजनों को साहस, धैर्य की कामना ईश्वर से किया.इस बीच लोगो ने सामूहिक तौर पर निधन को अपूरणीय क्षति बताया और गहरी संवेदना व्यक्त किया.