सर्वाधिक 39 बार रक्तदान करने वाले रक्तवीर सल्लू खान को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर किया गया सम्मानित
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार)-विश्व रेडक्रॉस दिवस पर शहर के रेडक्रॉस भवन के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं रक्तवीर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. सम्मान कार्यक्रम में सर्वाधिक 39 बार रक्तदान करने वाले रक्तवीर एवं पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान उर्फ सल्लू खान को सम्मानित किया गया.यह सम्मान उन्हें रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह के द्वारा दिया गया. गौरतलब है कि सल्लू खान जिले के ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता है, जो जाड़ा, गर्मी या बरसात हर मौसम में सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित रहते है. रात्रि के दो बजे भी अगर किसी को इनकी जरूरत पड़े और इन्हें याद करे, तो मदद के लिए हाजिर रहते है. सल्लू खान को उनके समाजसेवा को लेकर कई बार जिला प्रशासन ने भी सम्मानित किया है .रक्तदान से संबंधित सम्मानित होने पर समाजसेवी सल्लू खान को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह, महबूब आलम उर्फ मुन्नू ,वार्ड परिषद सिकंदर हयात ,डॉक्टर रवि रंजन, डॉक्टर शोभा रानी ,नगर परिषद के मुख्य परिषद औरंगाबाद के अध्यक्ष उदय गुप्ता,ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, नगर परिषद के उपाध्यक्ष मोहम्मद अहसान आदि लोगों ने संयुक्त रूप से बधाई देते हुए कहा कि सल्लू खान एक सामाजिक कार्यकर्ता व समाजसेवी के लिए जाने जाते हैं .वहीं सल्लू खान ने भी सम्मानित होने पर कहा कि मुझे आज का दिन गर्भ महसूस हो रहा है कि मैं इसी तरीके से अपना सेवा लोगों की बीच करता रहूं .ताकि सेवा से ही लोगों का इंसानियत का मिशाल कायम होता है.