सासाराम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम ने मां ताराचंडी के दरबार में टेका मत्था

दिवाकर तिवारी ।

कहा- मेरे खून में है भारतीय जनता पार्टी

भाजपा कार्यकर्ताओं संग चुनावी रणनीति पर चर्चा कर कैमूर के लिए हुए रवाना

सासाराम। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सासाराम संसदीय क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चुने गए भाजपा नेता शिवेश राम ने शनिवार को सासाराम स्थित मां ताराचंडी धाम में आशीर्वाद प्राप्त कर अपने चुनावी प्रचार प्रसार की शुरुआत कर दी है। भाजपा से टिकट मिलने के बाद पहली बार सासाराम पहुंचें एनडीए प्रत्याशी शिवेश राम ने पहले माता के दरबार में विधिवत पूजा अर्चना की, जिसके बाद मां ताराचंडी धाम कमेटी की ओर से उन्हें चुनरी भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान काफी संख्या में उनके साथ एनडीए समर्थक भी मौजूद रहे तथा सभी ने बारी-बारी से फूल माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया।

वहीं मिडिया से मुखातिब होते हुए शिवेश राम ने कहा कि इस बार देश की जनता नरेंद्र मोदी को 400 पार सीट देने का मन बना चुकी है। मैं एक भाजपा का साधारण कार्यकर्ता हूं और जिस तरह लोगों का प्यार मिल रहा है उससे लगता है कि सासाराम लोकसभा क्षेत्र की जनता मुझे जीता कर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि मेरा जन्मस्थान मोहनिया है और स्कूली शिक्षा की शुरुआत भी सासाराम से हीं हुई है। इसलिए यहां की जनता से बचपन से हीं लगाव रहा है। वर्ष 1995 से ही पंचायत समिति सदस्य व कार्य समिति सदस्य से लेकर जिला कार्य समिति एवं प्रदेश युवा मोर्चा का सक्रिय सदस्य रहा तथा लगातार भाजपा द्वारा दिए गए दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते आ रहा हूं। शिवेश राम ने कहा कि पार्टी का जो भी आदेश होगा उसे पूरा करूंगा। अगर पार्टी जम्मू कश्मीर से भी चुनाव लड़ाना चाहेगी तो वहां से भी लडूंगा। हालांकि पिछले चुनावों में मुझे टिकट नहीं मिला फिर भी मैं जनता के बीच रहकर पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य करता रहा। बल्कि आप कह सकते हैं कि मेरे खून में भारतीय जनता पार्टी है। इधर माता का आशीर्वाद लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम सीधे भाजपा जिला कार्यालय के लिए निकल पड़े। जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक चुनावी रणनीति पर चर्चा की और कैमूर के लिए रवाना हो गए। मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, भाजपा नेता त्रिविक्रम नारायण सिंह, पंकज सिंह, उमेश पाण्डेय, राकेश केशरी, शरतचन्द्र संतोष, संदीप सोनी, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed