शिवहर लोकसभा क्षेत्र के रीगा चीनी मिल से लेंगे पाई -पाई हिसाब ,क्योंकि आ गए हैं–कर्नल सुधीर कुमार सिंह भाई
गजेंद्र कुमार सिंह ।
उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कहा, 31 साल 7 महीना 22 दिन फौज में रहकर अनुशासन का पाठ सीखा,अपने जीवन में अंतिम क्षण तक अनुशासन में रहूंगा.
शिवहर—– शिवहर लोकसभा क्षेत्र के भूतपूर्व फौजी चुनाव लड़ने की घोषणा की है उन्होंने अपनी जिंदगी देश के सुरक्षा में लगा दी उन्होंने बताया कि मैं शिवहर लोकसभा क्षेत्र का विकास मेरा प्रथम प्राथमिकता होगा ।फेनहारा मधुरापुर निवासी स्वर्गीय हरिनंदन सिंह एवं स्वर्गीय सुदामा सिंह के छोटे पुत्र कर्नल लेफ्टिनेंट सुधीर कुमार सिंह ने जब 7 जुलाई 1987 को नागपुर के कामटी सैन्य में बतौर अधिपत्र पदाधिकारी योगदान देकर अपने जीवन की शुरुआत की थी। तो 12 अगस्त 1996 को इंस्पेक्टर, 29 अप्रैल को लेफ्टिनेंट, 29 अप्रैल 2003 को कैप्टन, 29 अप्रैल 2006 को मेजर ,29 मार्च 2013 को लेफ्टिनेंट कर्नल तथा 28 फरवरी 2019 को सेवानिवृत्ति होते हुए ज्वाइन डायरेक्टर सेना मुख्यालय नई दिल्ली से सम्मानित होने का गौरव हासिल करने वाले कर्नल सुधीर कुमार सिंह का मानना है कि रीगा चीनी मिल से लेंगे पाई- पाई, क्योंकि आ गए हैं, कर्नल सुधीर कुमार सिंह भाई।
31 साल 7 महीना 22 दिन फौज में अनुशासित तरह से रहकर अपने जीवन को अनुशासन में ढालकर जीवन को पीरोया है। इसी भाव से समाज में सेवा करने को ठानी है।एक विशेष मुलाकात में सैन्य अधिकारी कर्नल लेफ्टिनेंट सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2002 में तथा 2009 में भारत सरकार के द्वारा मुझे सम्मानित भी किया गया वहीं भूटान में सेवा करने के लिए भी चयन किया गया था।
आम जनता की समस्याओं को जात-पात ,धर्म से उठकर भाईचारे का संदेश स्थापित करने को लेकर सैन्य अधिकारी कर्नल लेफ्टिनेंट सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रीगा चीनी मिल के मालिक ओमप्रकाश धानुका, चीफ जनरल मैनेजर शशि गुप्ता और यशपाल सिंह गन्ना जनरल मैनेजर से बात कर रीगा चीनी मिल एवं मोतिहारी चीनी मिल को चालू करने को लेकर मैं काफी अथक प्रयास कर रहा हूं ,ताकि हमारे 90,000 में से शेष 40,000 किसानों को बकाया राशि दिलवा सकूं।
सेवानिवृत कर्नल श्री सिंह ने बताया है कि बच्चों के लिए सरकारी आईटीआई, रीगा चीनी मिल एवं मोतिहारी चीनी मिल खोलवाना हमारे चाईलेंज में शामिल है।लोकसभा चुनाव के उपरांत युवा ,विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता ,शिक्षाविद ,चिकित्सक गण ,मातृशक्ति, रिटायर पूर्व सैनिकों के साथ इन जैसी समस्याओं के खाई को पाटने को लेकर हम मिशन चलाएंगे और सार्थक कर दिखाएंगे।सूत्रों के अनुसार वीरों के वीर इंडियन पार्टी से शिवहर लोकसभा क्षेत्र से लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सैनिक इमानदार होता है और देश के हित के लिए काम करता है।