एक लाख रुपये के माइका लदे चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त,11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ से थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के निर्देश पर एसआई दशरथ चौधरी एवं सशस्त्र पुलिस बलों ने माइका लदे चार ट्रैक्टर को गुरुवार की अर्द्धरात्रि में जब्त किया।वहीं अंधेरे एवं जंगली रास्तों के फायदा उठाकर माफिया एवं ट्रैक्टर चालक भगाने में सफल रहे।थानाध्यक्ष ने कहा कि बीते दिनों थाना क्षेत्र के विभिन्न माइका खदानों से माइका का अवैध कारोबार किया जा रहा है।सूचना के सत्यापन के फलस्वरूप पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान चार ट्रैक्टरों पर लदे माइका को जब्त किया गया है।थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त माइका लदे ट्रैक्टरों को थाना परिसर लाया गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त माइका लदे ट्रैक्टरों को वन विभाग रजौली के सुपुर्द किया गया है।वहीं रेंजर मनोज कुमार ने कहा कि थाना द्वारा चार ट्रैक्टरों पर लदे माइका को सुपुर्द किया गया है।रेंजर ने कहा कि ट्रैक्टर मालिकों एवं माफिया समेत कुल 11 लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिनमें झारखण्ड के कोडरमा जिले के जोरा सिमर गांव निवासी शशि सिंह,बेलाटांड़ गांव निवासी अनिल यादव,नावाडीह गांव निवासी वकील मियां व रफीक मियां, तिलैया के संजय यादव,सुबोध यादव व महेंद्र यादव,चौधरीडीह गांव निवासी राजू यादव एवं सपही गांव निवासी संतोष साव के अलावे अन्य लोग शामिल हैं।रेंजर ने कहा कि जब्त माइका का कुल अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये से अधिक है।रेंजर ने कहा कि सवैयाटांड़ क्षेत्र में दर्जनों माइका खदान है।वहां के मजदूर वर्ग के लोगों से माइका खरीद करके एकत्रित करके बाहर बाजार में बेचा जाता है।जिससे वे सभी गाढ़ी कमाई करते हैं और वन सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाता है।विदित हो कि इससे पूर्व भी कई बार पुलिसिया कार्रवाई में कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।दर्जनों माफिया को अवैध माइका खनन मामले में जेल भी भेजा जा चुका है।किंतु सवैयाटांड़ में वन विभाग की तैनाती के बावजूद उसके नाक के नीचे से माइका का अवैध कारोबार जारी था।जिसका खुलासा पुलिस द्वारा कार्रवाई से हो पाया है।