समाज की कुरीतियों को खत्म करने के लिए ग्राम विकास परिषद द्वारा एक कार्यक्रम रूकावट के लिए खेद है

गजेंद्र कुमार सिंह ।

बाल विवाह निषेध है ।

शिवहर—— जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत बिहार ग्राम विकास परिषद एवमं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए तरियानी प्रखंड के बंशी पचरा, सिरसीया,मंगुराहा, टोनीयाही गांव में बाल विवाह के खिलाफ नुक्कड़ नाटक/ पॉपेट शो के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया ।इस अवसर पर बिहार ग्राम विकास परिषद के पोक्सो सपोर्ट पर्सन कमलसेन कुमार के द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था शिवहर जिला में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए कार्य कर रही है ।


इसके लिए शिवहर जिला के सभी प्रखंड में 25 गाँव मे नुक्कड़ नाटक और पॉपेट शो के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार, बाल यौन शोषण के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।और इस कार्यक्रम में बाल विवाह से संबंधित महवपूर्ण जानकारी दी गई ,जिसमे कही भी बाल विवाह हो रहा हो तो इसकी सूचना चाइल्डलाइन के टॉल फ्री न.1098एवं स्थानीय पुलिस-112 पर कॉल करे।हम सब का सामाजिक दायित्व है कि इस कुरीतियों को समाज से जड़ से मिटाना है।इस कार्यक्रम का सफल आयोजन बिहार ग्राम विकास परिषद के जिला समन्यवक सत्यनारायण महतो, प्रखंड समन्यवक- सुनील कुमार सिंह के सहयोग से किया गया।

 

You may have missed