बाराचट्टी क्षेत्र में जंगली हाथी आने से ग्रामीणों में दहशत, फसल व कई चीजें को कर रहा है नुकसान

मनोज कुमार ।
बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एक जंगली हाथी किसी जंगल से भटक कर पहुंच गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त है।मिली जानकारी के अनुसार उस हाथी फसल आदि कई कई चीजें को नुकसान कर रहा है। बताया जाता है कि हाथी दो-तीन दिन पूर्व फतेहपुर की ओर से मोहनपुर होते हुए बाराचट्टी की ओर कुच कर गया, हालांकि इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा मोबाइल फोन पर रेंज ऑफिसर को देने का बहुत काफी प्रयास की गई लेकिन लोगों ने बताया कि रेंज ऑफिसर फोन हीं नहीं उठाते हैं।

इस संबंध में बाराचट्टी वन विभाग के रेंज ऑफिसर शशि भूषण चौहान से फोन पर बात किया तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम हाथी को भगाने के लिए पुरी तरह से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हाथी को भगाने के लिए संभव हर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विशेष टीम बंगाल से आई है। आज मंगलवार को हाथी को बाराचट्टी स्थित प्रतापी, पड़या, काहूदाग के जंगलों में देखा गया है। इसे भगाने की प्रयास में वन विभाग के संबंधित कर्मी लगे हुए हैं तथा अनाउंसमेंट कर हाथी से लोगों को बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वही, लोगों के फोन नहीं उठाने को लेकर रेंजर से बात किया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं है जो भी फोन आता है उसे मैं रिसीव करता हूं।

You may have missed