आरपीएफ ने पेश की ईमानदारी व सजगता की मिसाल, यात्री को लौटाया प्लेटफार्म पर छूटा बैग
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। आज के दौर में जहां चंद रूपयों की खातिर लोग अपना ईमान खोकर दूसरों की जान के दुश्मन तक बन जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग आज भी पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। ईमानदारी की एक ऐसी हीं मिसाल सासाराम रेलवे सुरक्षा बल ने भी दिखाई है। दरअसल सासाराम के कंपनी सराय मोहल्ला निवासी केदारनाथ गुप्ता बीते शनिवार को बनारस जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या दो पर एक पेड़ के नीचे बैठ कर इंतज़ार कर रहे थे और गाड़ी संख्या 18611 अप के आने पर जल्दीबाजी में उन्होंने अपना बैग पेड़ के नीचे हीं छोड़ दिया। हालांकि चंद मिनटों के सफर के बाद जब उन्हें प्लेटफार्म पर ही अपना बैग छूटे जाने का एहसास हुआ तो वे काफी निराश हो गए और अगले स्टेशन से लौटकर वापस घर आ गए।
सबसे मजेदार बात रही कि उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ को भी नहीं दी लेकिन प्लेटफार्म पर गश्त कर रही आरपीएफ की बारीक नजर पेड़ के नीचे छूटे उस बैग पर पड़ गई। जिसकी तलाशी में 50 हजार रुपए नगद, आवश्यक दस्तावेज तथा कुछ इस्तेमाली कपड़ा पाए गए। वहीं इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि बैग की बरामदगी के साथ हीं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों को तत्काल बैग के मालिक की खोजबीन हेतु भेजा गया और सीसीटीवी के माध्यम से भी पहचान करने की कोशिश की गई। आरक्षी पंकज कुमार सिंह एवं सौरभ कुमार के कठिन प्रयास के बाद यात्री को फोन के माध्यम से बैग के सकुशल बरामदगी की सूचना दी गई और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर बुलाकर बैग में रखें 50 हजार रुपए नगद, दस्तावेज एवं इस्तेमाली कपड़ा सहित बैग को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं आरपीएफ के इस त्वरित व समर्पित कार्य के लिए यात्री केदारनाथ गुप्ता ने रेलवे सुरक्षा बल को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।