बुढ़ियासाख के बक्सवा पहाड़ी पर मिला अज्ञात युवती का शव,जांच में जुटी पुलिस
संतोष कुमार,रजौली
थाना क्षेत्र में दो दिनों से लगातार शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में तरह-तरह की भ्रांतियां फैल रही है।बीते दिन शुक्रवार को हरदिया पंचायत के पननमा के जंगल स्थित पहाड़ी पर कुम्हरुआ के एक युवक का शव मिला था।वहीं शनिवार को धमनी पंचायत के बुढ़ियासाख के बक्सवा पहाड़ी पर एक युवती का शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में भ्रांतियां फैल गई है।ग्रामीणों के मुताबिक कुछ लोगों ने शव को देखकर आसपास हल्ला किया।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मामले की छानबीन में जुट गई है।ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवती का उम्र 18 से 20 वर्ष बताया जा रहा है।किन्तु अबतक मृतक युवती की पहचान नहीं हो सकी है।हालांकि शव के फोटो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवती को मारकर गले में रस्सी डालकर लटका दिया गया है।वहीं दो दिनों में थाना क्षेत्र में दो स्थानों से पहाड़ों के दुर्गम स्थानों पर पेड़ से लटके शव को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह के अफवाह फैल रहा है।हालांकि युवक के शव मिलने पर पत्नी समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों को अभियुक्त भी बनाया गया है।जबकि युवती का शव भी संदिग्ध हालत में मिला है,जिसकी पहचान अबतक नहीं की जा सकी है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष –
इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि युवती के शव की सूचना देर शाम को पता चलते ही एसआई गौतम कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दिया गया है।वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेजा गया।साथ ही कहा कि मृतका का उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष है।किंतु शव की पहचान अबतक नहीं हुई है।युवती की शव देखकर प्रथम दृष्टया चार-पांच दिन पूर्व हत्या कर पहाड़ के दुर्गम स्थान पर लटकाया गया है।थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नवादा अस्पताल भेजा गया है।वहीं पुलिस मृतक युवती की पहचान को लेकर फोटो आसपास के क्षेत्रों में वायरल कर रही है।शव के पहचान के बाद अग्रतर क़ानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।