भाजपा सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लाकर देशवासियों को झांसा देने का काम किया
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- केंद्र की भाजपा सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लाकर पुन देशवासियों को झांसा देने का काम किया है .और देश की धर्मनिरपेक्ष ताकत को कमजोर किया है .भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था और संविधान में आस्था की शपथ लेकर सतासीन होने वाले लोग कुर्सी मिलने पर प्रजातांत्रिक मूल्यों से खिलवाड़ करना शुरू कर देते हैं.आखिर क्यों गैर मुस्लिम लोगों को नागरिकता प्रदान करने का अधिकार दिया गया.भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है ,तमाम धर्म के प्रति समान रूप से व्यवहार होना चाहिए ना कि भेदभाव अपना कर . उक्त बातें औरंगाबाद के जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे. उन्होंने कहा कि भाजपा देशवासियों को मूल समस्याओं से ध्यान भटकने के लिए लोकसभा के पूर्व सीसीए लाकर देश के नौजवानों को दिग्भ्रमित कर ने में लगी है. चुनाव के समय हमें जो वादा किया उसको पूरा करने में जब असफल रहे तो सी सी ए लाकर मूल्य समस्या से भटकने में लगी है .देश में बढ़ती बेरोजगारी महंगाई, से लोग परेशान हैं.देश मध्यम और छोटे-छोटे व्यवसायिक बदहाली के कगार पर है .
किसान, मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं.महिलाओं के साथ हर दिन देश में बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही है.चुनाव के पूर्व माननीय प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य कम किया जाएगा.प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को नौकरियां दिए जाएंगे , प्रत्येक भारतीयों के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे. किसानो की आमदनी दुगनी की जायेगी. 2022 तक प्रत्येक भारतीयों का पक्का मुहैया कराई जाएगी.महिलाओं की सम्मान और सुरक्षा की गारंटी की जायेगी.लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया.ये केवल चार किलो अनाज देकर और हिन्दू मुस्लिम करके देशवासियों को ठगने का काम हमेशा किया करते है.देश की जनता इस बार उनके झांसे में आने वाली नहीं है,चुनाव में इसका जवाब देगी.