जिले में रेल लाईन से जुड़ने से क्षेत्र का होगा चौतरफा विकास –मुकुन्द प्रकाश मिश्र

गजेंद्र सिंह ।

रेलवे के लिए सांसद रमा देवी के साथ साथ मुकुंद प्रकाश मिश्रा को भी नहीं भुलाया जा सकता है

इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा शिलान्यास किया गया था

शिवहर—– जिले में रेल लाईन से जुड़ने से क्षेत्र का चौतरफा विकास होगा । यह कहना है इस मसले पर पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र का । उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकारी पहल जारी है और जल्दी ही शिवहर के लोगों का शिवहर से रेल लाईन से सफर करने का सपना साकार होगा । शिवहर के रेल लाईन से जुड़ने से रोजगार विकास पर्यटन सुरक्षा सहित कई दिशाओं में द्वार खुलेंगे । क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम मिलेगा ।गौरतलब है कि बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेलवे लाईन परियोजना के संबंध में 28/3/2023 को रेलवे विभाग द्वारा एक पत्र जारी किया गया था जिसमें इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 566 करोड़ रूपया आवंटित किए जाने का जिक्र है । इस पत्र के सामने आने के बाद से ही पूरे जिले में हर्ष का माहौल है । पहले चरण में सीतामढ़ी से शिवहर तक रेल लाईन का निर्माण होगा ।


दरअसल इस रेलवे परियोजना के लिए लगभग एक दशक से जिले के युवा निरंतर आंदोलन व सत्याग्रह कर रहें हैं । विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं में इस परियोजना का मुद्दा हमेशा उठता था । संघर्षशील युवा अधिकार मंच,शिवहर जनजागरण मंच,शिवहर यूथ क्लब,छात्र एकता परिषद सहित जिले के सभी समाजिक संगठन अपने अपने तरीके से लड़ाई लड़ रहें थे । इस मुद्दे पर समाजिक कार्यकर्ता जिला में तो आंदोलन कर ही रहें थे पटना और दिल्ली में भी धरना प्रदर्शन किया गया ।
जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने इस मामले पर पटना हाईकोर्ट में 21 दिसंबर 2021 को जनहित याचिका दायर किया । मुख्य जज के खंडपीठ ने रेल मंत्रालय और बिहार सरकार को तलब किया गया था ।मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने लगातार इस मुद्दे पर तल्ख टिप्पणी कर रही थी । खंडपीठ ने कहा था शिवहर को रेल लाईन से जोड़े जाने से क्षेत्र का विकास होगा । हाई कोर्ट में आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र द्वारा दायर जनहित याचिका की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील वर्मा तथा सुमन वर्मा कर रहे हैं । दरअसल इन दोनो भाईयों ने इससे पहले शिवहर सिविल कोर्ट तथा सरोजा सीताराम राजकीय सदर अस्पताल के पक्ष में केश लड़ा था तथा दोनो मामले में सफलता मिली थी ।
पूर्व मंत्री रधुनाथ झा के प्रयास से तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते 2007 के रेल बजट में इस परियोजना को शामिल किया गया था कुछ दिन बाद इस शिलान्यास भी किया गया था । लेकिन बाद में विभिन्न सरकारों के द्वारा इस परियोजना को ठंडे वस्ते में डाल दिया गया है । हालांकि वर्तमान सांसद रमा देवी,पूर्व सांसद अनवारूल हक आनंद मोहन सिंह,तथा सीताराम सिंह द्वारा लोकसभा में इस परियोजना पर चर्चा किया जाता था ।

वर्तमान में रेलवे विभाग के द्वारा सीतामढ़ी और शिवहर के डीएम के इस महत्वपूर्ण परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए पत्र लिखा गया है ।

आईए जानते हैं इस परियोजना की अब तक की प्रगति रिपोर्ट
दरअसल 22/2/2017 को आरटीआई के तहत प्राप्त सूचना के अनुसार मोतिहारी सीतामढ़ी नई रेल लाइन परियोजना में फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा कर लिया गया है । भूमि अधिग्रहण नहीं होने की वजह से परियोजना का विकास रुका हुआ है । अभी 926.09 करोड़ का विस्तृत प्राक्कलन इस परियोजना के लिए प्राप्त हुआ है,जो अभी विचाराधीन है । अभी तक इस परियोजना पर 24 करोड़ रूपया खर्च हुए हैं वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है । परियोजना का निर्माण अवधि अभी सुनिश्चित नहीं है ।
वहीं 25-9-2017 को प्राप्त सूचना के अनुसार मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाइन परियोजना को 2006-07 के रेलवे बजट में शामिल किया गया था ।
इस परियोजना के 1006.75 करोड़ रुपए के डिटेल्ड एस्टिमेट के जांच के सिलसिले में सक्षम प्राधिकारी ने परियोजना के नकारात्मक प्रतिफल दर आर ओ आर एवं आसन्न क्षेत्र में उपलब्ध रेलवे मार्ग के मद्देनजर परियोजना के क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया है।
वहीं 27-2-18 को प्राप्त सूचना के अनुसार बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर नई लाइन परियोजना में अभी तक वर्ष 2017-2018 तक कुल 24 करोड़ 16 लाख 36 हजार का खर्च है ।

You may have missed