श्री सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठा महा- महोत्सव को लेकर निकाली गई जलयात्रा सह शोभायात्रा

चंद्रमोहन चौधरी।

बिक्रमगंज प्रखंड के जोन्ही के मां काली मंदिर परिसर में आयोजित श्री सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सोमवार को जलयात्रा सह शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया। भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में महायज्ञ को लेकर जोन्ही यज्ञ स्थल से भव्य कलश जलयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ जोन्ही गांव भ्रमण करते हुए काराकाट बाजार होते हुए जोन्ही पुल पर विद्वतजनों द्वारा पूजन-अर्चन कर जल भराई के बाद नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंची।

जहां विधिवत महायज्ञ की शुरुआत की गई। जलयात्रा में महिला व पुरुष के साथ – साथ बच्चे-बूढ़े श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा था। जलयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान जय माता दी, जय श्री सूर्य नारायण, जय श्रीमन्नारायण के जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान रहा। जलयात्रा का शुभारंभ करते हुए विद्वतजनों ने कहा कि महायज्ञ से पूरे क्षेत्र का विकास होता है। घरों में समृद्धि आती है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जल यात्रा सह शोभायात्रा के बाद पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश किया गया। महायज्ञ में अलग-अलग धाम से विद्वान आचार्यों को प्रवचन के लिए बुलाया गया है। मौके पर हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली ।