ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज सुबह महाबोधि मंदिर का दर्शन किया

मनोज कुमार ।

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 9 मार्च 2024 की सुबह महाबोधि मंदिर का दर्शन किया और भिक्षु डॉ. मनोज भंते द्वारा माननीय मंत्री को भगवान बुद्ध और पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा करवाया। डॉ. महाश्वेता महारथी, सचिव बीटीएमसी और भिक्खु डॉ. मनोज द्वारा माननीय मंत्री श्रवण कुमार को उपहार स्वरूप भगवान बुद्ध की प्रतिमा, प्रसिद्ध बौद्ध कलाकार उपेन्द्र महारथी द्वारा बौद्ध विषयों पर चित्रों का कला पोर्टफोलियो, महाबोधि महाविहार के स्मारक पुस्तक (एक सचित्र) दस्तावेज़ीकरण), पवित्र बोधि वृक्ष (रखरखाव और संरक्षण) पुस्तक, प्रजना (वार्षिक बौद्ध जर्नल) और पवित्र बोधि पत्ता भेंट किया।

माननीय मंत्री ने महाबोधि मंदिर का दर्शन के पश्चात कहा कि यहां काफी सुखद अनुभूति हुई है। यहा शांति मिलती है। मंदिर परिषर की साफ सफाई एव सजावट को देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सराहना किया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त गया भी मौजूद थे।

You may have missed