इधर चला न उधर चला न जाने चिराग अब किधर चला !

राजीव रंजन उपाध्याय की रिर्पोट ।

पटना । बिहार की राजनीति अब लोकसभा चुनाव से पहले टर्न लेति दिख रही है। दरअसल में चिराग अब पूरी तरह से एनडीए में लङाई लङने के मूड में आ गये हैं और भाजपा से पांच सीटों की मांग के साथ अङ गये हैं। नई दिल्ली में चिराग बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिले हैं जिसमें उन्होंने पांच सीट से कम पर बात मानने से इंकार कर दिया है और सीधी चुनौति भाजपा को दे डाली है। चिराग चाहते हैं कि किसी भी किमत पर उनके चाचा पारस गुट को टिकट न दि जाय लिहाजा चिराग अपनी जिद पर अङ गये हैं।

हालांकि चिराग नीतीस के साथ जाने से भी कतरा रहे हैं और यह भी एक बङी वजह है कि चिराग अब एनडीए से दूरी बनाना चाह रहे हैं। इधर चिराग से लालू प्रसाद और कांग्रेस भी नजदीकी बढाना शुरु कर दिया है क्योंकी अगर चिराग एनडीए का साथ छोङते हैं तो सबसे ज्यादा फायदा राजद को मिल सकता है तभी तो लालू ने चिराग को 6 सीट बिहार में और 2 सीट यूपी में देने की बातें कही है।फिलहाल चिराग के अंदाज को देककर तो यही कहा जा सकता है कि ” ना इधर चला न उधर चला न जाने चिराग अब किधर चला——

You may have missed