महिला दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में संगोष्ठी एवं मानव श्रृंखला बनाकर महिला सशक्तिकरण पर दिया गया सन्देश

धीरज ।

गया।बोधगया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बसाढी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस दौरान छत्राओं के साथ समाज मे महिलाओं की योगदान पर चर्चा की गई है। इस कार्यक्रम के दौरान कई छत्राओं द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं को याद कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया है।इस कार्यक्रम में ऊष्मा कुमारी, रानी कुमारी, सरस्वती कुमारी, दीपांशु कुमारी के द्वारा संगीत के माध्यम से महिलाओं की भागीदारी पर जानकारी दी गई है।

इस कार्यक्रम के दौरान पीरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार के द्वारा छात्राओं के साथ समाज मे लड़कियों की भूमिका पर चर्चा की गई एवं छात्रओं से अनुरोध किया गया कि कस्तूरबा विद्यालय में उपलब्ध कम्प्यूटर के उपयोग कर डिजिटल माध्यम से भी सशक्त बनना है ताकि सभी बच्चियां तकनीकी रूप से भी दक्ष बनें। इस कार्यक्रम के बाद छात्राओं द्वारा मानव शृंखला बनाकर महिला सशक्तिकरण के लिए सन्देश दिया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान लेखापाल लक्ष्मी कुमारी, विद्यालय सहायक गीता देवी, रेखा देवी, सुरक्षा प्रहरी किरण देवी आदि उपस्थित रहीं हैं।

You may have missed