बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों के बीच प्रथम किस्त का भुगतान प्रारंभ, पांच लाभुकों को डीडीसी ने दिया चेक

दिवाकर तिवारी,

सासाराम। बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत जिले के चयनित लाभुकों के बीच बुधवार से प्रथम किश्त के राशि भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। हालांकि राज्य स्तर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसकी शुरुआत की गई है तथा जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय ने योजना में चयनित पांच लाभुकों को सांकेतिक चेक देकर बिहार लघु उद्यमी योजना का जिले में भी आगाज किया। योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र रोहतास के महा प्रबंधक आशीष रंजन ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूरे बिहार में लघु उद्यमी योजना की शुरुआत गई है।

जिसके तहत जिले के चयनित पांच लाभुकों विकास कुमार, शिवानी कुमारी, सुरज कुमार, रवि रंजन एवं लालसा देवी को डीडीसी विजय कुमार पांडे द्वारा सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि देश एवं देश के युवाओं को उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। जबकि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के उद्देश्य से भी विभिन्न उद्यमी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। जिसका पात्र युवा सीधा लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जातीय जनगणना के आधार पर चिह्नित किए गए गरीब परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है तथा छः हजार तक के मासिक आय वाले गरीब परिवार इसके लिए पात्र होंगे। इस योजना के तहत दो लाख की राशि तीन किस्तों में दी जाएगी। जिसके माध्यम से उद्यमी खुद का उद्योग धंधा शुरू कर अन्य के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं। वहीं विभिन्न योजनाओं के तहत उद्यमियों को उपलब्ध कराई जा रही ऋण बिल्कुल हीं ब्याज मुक्त है और ऋण की आधी राशि हीं उद्यमियों को आसान किस्तों में देनी होगी। मौके पर उद्योग विस्तार पदाधिकारी सहित सभी लाभुक उपस्थित रहे।

You may have missed