नए ट्रैफिक रूटों का डीएम एसपी ने लिया जायजा, कई वाहनों के काटे गए चालान

दिवाकर तिवारी,

सासाराम। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने अपने लाव लश्कर के साथ शहर के सभी प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वाहनों के नए रूट निर्धारण का जायजा लिया गया तथा यातायात नियमों के सख्त अनुपालन का निर्देश देते हुए डीएम ने उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ जाम की समस्या के अन्य तकनीकी कारणों पर भी चर्चा की।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि शहर को जाम मुक्त रखने के उद्देश्य से वाहनों के लिए निर्धारित नए रूट का डीएम एसपी द्वारा जायजा लिया गया है तथा इस क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 50 वाहनों से लगभग तीन लाख रुपए तक की जुर्माना राशि भी वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि नए नियम के तहत शहर के पुरानी जीटी रोड पर सभी अनावश्यक कट को बंद कर दिया गया है तथा सभी छोटे बड़े वाहन निर्धारित स्थलों से ही टर्न करेंगे। गलत दिशा में वाहन चलाने एवं यातायात मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। साथ हीं सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। शहर के सभी नो एंट्री पॉइंट पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा नए रूट निर्धारण का पालन नहीं करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं निरीक्षण के बाद जिला समाहरणालय लौटने के क्रम में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने समाहरणालय परिसर से तीन दलालों को भी हिरासत में लिया। इस दौरान उनके साथ काफी सख्ती से पूछताछ की गई तथा डीटीओ को अग्रसर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ यातायात थाने के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

You may have missed