उत्तरी कोयल नहर, व मेडिकल कालेज खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन- कांग्रेस
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर औरंगाबाद के साथ- साथ पूरे मगध को ठगने का काम किया है. शनिवार को उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. मगर मगध क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी उत्तर कोयल नहर को, औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज बनवाने को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं किया गया . उक्त आरोप कांग्रेस के युवा नेता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मीडिया को कहा. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो खुद का आत्मसमर्पण कर दिया.उत्तर कोयल नहर से लाल पानी लाने और औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम सिर्फ इंडिया गठबंधन ही कर सकती है. अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने केरल तथा नागालैंड के राज्यपाल रहे पूर्व सांसद निखिल कुमार से मुलाकात कर उनसे इन दो समस्याओं को पूरा करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. पूर्व राज्यपाल ने कहा कि औरंगाबाद में मेडिकल कालेज खोलने को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता हुई थी.पटना जा रहा हूं, इस मेडिकल कालेज खोलने के मामले में मैं स्वयं मुख्यमंत्री से बात करूंगा. कांग्रेस नेता सल्लू खान ने पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार को बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग से यहां मेडिकल कालेज खोलने की झंडी पांच वर्ष पूर्व मिली थी.औरंगाबाद आकांक्षी जिला के रुप में भी चयनित है. नीति आयोग ने चयनित आकांक्षी जिलों में मेडिकल कालेज खोलने की अनुमति दी थी।
मगर केंद्र सरकार ने तीन वर्ष पूर्व यह कहकर इसे खारिज कर दिया. औरंगाबाद में तत्कालीन राज्य सरकार ने मेडिकल कालेज खोलने के लिए कोई भी प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा है. मेडिकल कालेज नहीं खुलेगा. जिलेवासियों को झटका लगा था और एक उदासी सी छा गई. जिले में मातम छा गया. उन्होंने कहा कि यह धरती बिहार विभूति डा. अनुग्रह नारायण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ छोटे साहेब की धरती है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही से मेडिकल कालेज नही खुल सका जिससे इस धरती का अपमान है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की मांग है कि औरंगाबाद में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए, जिससे यहां मेडिकल कालेज खुल सके. मेडिकल कालेज की स्थापना हो ताकि गरीबों को गरीबों का समुचित इलाज हो सके. इस दौरान उपस्थित होने वालों में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू, मृत्युंजय कुमार सिंह, राशिद अली खान, अभिषेक कुमार उर्फ अब्दुल सिंह, कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा, राजद नेता सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता रमेश यादव, राम भजन सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे.