स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यार्थी अपना चारित्रिक विकास कर स्वस्थ व कार्य कुशल बनते हैं- गोपाल कुमार
विश्वनाथ आनंद .
टिकारी( बिहार)- गया जिला के टिकारी प्रखंड अंतर्गत ढीवारिया प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड का 6 दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 60 स्काउट गाइड उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय मिलकर प्रशिक्षण प्राप्त किया. जिसका दीक्षांत सह समापन समारोह विद्यालय प्रांगण में किया गया. समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रमंडलीय सचिव, मगध प्रमंडल गया ने किया. वही जितेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन स्काउट गाइड का झंडो तोलनकर किया.अपने संबोधन में स्काउट गाइड को उत्साहवर्धन करते हुए स्काउट गाईड विषय पर प्रकाश डालते हुए दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के पश्चात अपना चारित्रिक विकास कर स्वस्थ व कार्य कुशल बनते हैं.
अच्छी नागरिकता को प्राथमिक सिद्धांतों को आत्मसात कर अनुपालन करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि स्काउट गाइड का बच्चे प्रशिक्षण कर आत्मनिर्भर बनते हैं. कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार के देखरेख में दीक्षांत समारोह एवं प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नारी शिक्षा दहेज प्रथा अंधविश्वास पिरामिड झांकी ,भक्ति एवं देशभक्ति जैसे विषयों पर गीत, संगीत ,नाटक नुक्कड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रथम स्थान संगीत में सुहानी कुमारी, कमला कुमारी, पूनम कुमारी, अंशु कुमारी, मौसम कुमार ,अमित कुमार, मानसी कुमारी, रिया कुमारी, अमृता कुमारी को प्राप्त हुआ . स्काउट गाइड मे उपस्थित होने वालों में उच्च एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूतपूर्व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंटू कुमार ,शशि कुमार, मनीष कुमार, उषा कुमारी ,किरण कुमारी, आकांक्षा कुमारी, राधा कुमारी , जागृति ,ज्योति जयसवाल आदि सहित शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे.