नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता और गहन मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
मनोज कुमार ।
नेहरू युवा केंद्र संगठन गया के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता और गहन मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन राष्ट्रीय यूवा स्वयंसेवक अनुज कुमार के नेतृत्व में अशोक उच्च विद्यालय के खेल मैदान परैया में यूवाओ के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में फुटबॉल बालीबॉल कबड्डी और दौड़ का आयोजन हुआ।100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान किरन कुमारी द्वितीय चाहत कुमारी स्थान तृतीय स्थान अर्चना कुमारी 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान चाहत कुमारी द्वितीय स्थान किरन कुमारी तृतीय स्थान साक्षी कुमारी400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्तम कुमार द्वितीय स्थान मोहित रंजन तृतीय स्थान रोहित कुमार 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान उत्तम कुमार द्वितीय स्थान रोहित रंजन तृतीय स्थान सौरभ कुमार कबड्डी प्रतियोगिता में आदर्श युवा क्लब पुनकला विजेता घोषित हुआ और खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में राज किशोर पाण्डे सहायक राज्य संगठन आयुक्त मगध प्रमंडल ने कहा कि एक नागरिकता का अधिकार है साथ ही यह एक कर्तव्य है ।मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं ।
एक मतदान से ही देश के सरकार बदल सकती है देश में विकाश हो सकता है। समाज में बदलाव आ सकती है इसलिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। सुमित कुमार सिन्हा ने कहा कि अपने देश के विकाश में योगदान देना चाहिए हैं इस पर विस्तार से चर्चा की जबकि जगनारायण यादव पूर्व सरपंच पूना कला ने लोकतंत्र की नीव मताधिकार पर ही रखी गई है गई है। कुछ लोग अपने मत में गलत मतदान नहीं करते हैंऔर वह फिर बाद में पछताते हैं इसी कुर्ती को समाज से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया चंदन कुमार प्रभारी प्राचार्य राजीव प्रकाश रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुमार मंडल ने किया इस मौके पर सुबोध कुमार पिंकी कुमारी सौरभ कुमार रिंकी कुमारी निमी खाखा मनीषा कुमारी रानी कुमारी निवास कुमार पियूष मिश्रा अमित कुमार इत्यादि सैकडो युवक युवतियां शामिल हुए।