डीएम व एसपी ने की लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज शहर के अजीत ऑडिटोरियम में शुक्रवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 चुनाव के निमित्त रोहतास जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में अनुमंडल प्रशासन सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी लोग शामिल हुए। डीएम ने अनुमंडल प्रशासन सहित अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था, निरोधात्मक कार्रवाई, शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, जब्ती अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वाड, स्टैटिक सर्विलांस टीमें, चेक पोस्ट, सेक्टर पदाधिकारी द्वारा वुल्नेरबलिटी मैपिंग एवं क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन का आइडेंटिफिकेशन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।
डीएम ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 चुनाव के मद्देनजर उपरोक्त बिंदुओं पर ससमय आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से विधि-व्यवस्था से सम्बंधित दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। साथ हीं कहा कि सभी थानाध्यक्षों को थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में लोक सभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे तथा सभी आवश्यक कार्रवाई समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर डीडीसी, एडीएम, जिला के अन्य वरीय अधिकारी, अनुमंडल प्रशासन सहित अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।