आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 2 मार्च से होगी विशेष अभियान की शुरुआत,
दिवाकर तिवारी ।
जागरूकता रथ को सीएस ने दिखाई हरी झंडी
सासाराम। बिहार को रोग मुक्त एवं ऋण मुक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लाभुकों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। 2 मार्च से शुरू होने वाले विशेष अभियान के तहत योग्य लाभुकों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिसके लिए लाभुक अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान अथवा वसुधा केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। वहीं अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी एवं एसीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने सदर अस्पताल परिसर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर जागरूकता रथों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए योग्य लाभुक अपने नजदीकी पीडीएस डीलर एवं वसुधा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं तथा किसी भी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है। सीएस ने बताया कि आयुष्मान कार्ड पूर्णतः निशुल्क बनाए जाएंगे तथा आवेदकों को पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड अथवा प्रधानमंत्री का लाभार्थी परिवार के नाम पत्र के साथ-साथ व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड व मान्यता प्राप्त अन्य पहचान पत्र देने होंगे। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ जगह-जगह जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेगा तथा कार्ड के लिए आवश्यक कागजातों के संदर्भ में भी जानकारी दी जाएगी। मौके पर डीपीएम संजय कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।