पहाड़ी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

DIWAKAR TIWARY.

समस्याओं के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित.

सासाराम। जिले के पांच प्रखंडों में कुल 12 पंचायत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के अंतर्गत आते हैं। इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा सरकार द्वारा मुहैया कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाएं भी पूर्ण रूप से नहीं मिल पाती है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में इन सभी प्रखंड क्षेत्रों से आने वाले जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित पदाधिकारीयों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने संबंधित लोगों से इन सभी दुर्गम क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं के निराकरण की दिशा में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाते हुए निदान किया जाएगा।

विदित हो कि जिले के मैदानी इलाकों की अपेक्षा पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को अलग तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क से लेकर बिजली, पेयजल, राशन, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुंच पाती तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों के लोग समाज से काफी पिछड़ जाते हैं। लिहाजा इन चुनौतियों को देखते हुए डीएम ने समस्याओं के निराकरण को लेकर संबंधित विभागों को कई दिशा निर्देश जारी किए तथा बताया कि सड़क, बिजली, पेयजल, अस्पताल, शिक्षा सहित सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। जिसके तहत छोटी समस्याओं को दो से तीन महीने तथा बड़ी समस्याओं को एक साल के अंदर दूर कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को जागरूक रहते हुए शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही तथा कहा कि सभी लोग बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करते रहें। बैठक के दौरान डीएफओ मनीष कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे, एडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित काफी संख्या में मुखिया, पूर्व मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

You may have missed