सपही से बुढ़ियासाख के रास्ते शराब की खेंप पहुंचाने वाला धंधेबाज चढ़ा उत्पाद विभाग के हत्थे

संतोष कुमार.

थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के बुढ़ियासाख गांव के जंगली रास्तों से शराब की खेंप ले जाने वाले शराब धंधेबाज को उत्पाद एसआई सन्नी कुमार ने गिरफ्तार किया।मौके से 105 लीटर चुलाई शराब एवं एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।वहीं बिहार मद्दनिषेध के सफल क्रियान्वयन को लेकर चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि जांच चौकी के अलावे आसपास के क्षेत्रों में शराब निर्माण,परिवहन,बिक्री,सेवन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान भी चलाई जा रही है।इसी दौरान कुछ दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि झारखण्ड से सवैयाटांड़ एवं बुढ़ियासाख के जंगली सड़कों से शराब की बड़ी खेंप रजौली के अलावे विभिन्न थाना क्षेत्रों में क़ी जाती है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर उत्पाद एसआई सन्नी कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।

इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन संख्या के एक मोटरसाइकिल होंडा शाइन एसपी पर लदे कुल 105 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया।साथ ही एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान नगरवातरी गांव के हाथोचक टोला निवासी स्व हरि प्रसाद यादव के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।जब्त शराब को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार शराब धंधेबाज नीतीश कुमार को मंगलवार को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।उत्पाद एसआई ने कहा कि शराब पीकर विभिन्न वाहनों से बिहार प्रवेश करने वाले 11 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।जांच एवं छापेमारी के मौके पर उत्पाद सिपाही एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।

You may have missed