बैंककर्मियों की तत्परता ने लाया रंग,चोर गिरोह में दो महिला एवं एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
संतोष कुमार .
प्रखण्ड क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहकों के थैले एवं बैग से पैसे चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो महिला समेत तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।वहीं आसपास चर्चा का विषय बना हुआ है कि बैंककर्मियों की तत्परता के कारण 22 फरवरी को हुई चोरी का खुलासा हो सका है।वहीं गश्त में रहे पुलिसकर्मियों ने भी भाग रहे चोरों को दबोचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।घटना को लेकर फिनो पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर अजीत कुमार के द्वारा लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अंतरराज्यीय चोरों को मंगलवार को जेल भेज दिया है।हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बैंकों में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति होती है।उसके बावजूद चोर इतने शातिर और हिम्मती हैं कि दूसरे राज्य से आकर बैंक में आनेवाले ग्राहकों से ब्लेड आदि के सहारे चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं सहमते हैं।
क्या है मामला-
फिनो पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर अजीत कुमार ने बताया कि उनके अंदर प्रखण्ड क्षेत्र के 9 माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां का ब्रांच से एजेंट के माध्यम से प्रतिदिन कलेक्शन का पैसा उनके पास आता है।साथ ही कहा कि वे प्रतिदिन पंजाब नेशनल बैंक जाकर पैसों को कम्पनी के बैंक खाते में जमा करते हैं और बैंक से प्राप्त जमा पर्ची को कम्पनी को ईमेल भी करते हैं।जिसके बाद कम्पनी अजीत कुमार के वैलेट में जमा पैसों को भेजती है और फिर उनके द्वारा सम्बंधित कम्पनियों को राशि भेजी जाती है।इसी क्रम में वे बीते 22 फरवरी के दोपहर लगभग 1:15 में पंजाब नेशनल बैंक कलेक्शन का कुल पैसा 4 लाख 59 हजार रुपये जमा करने बैंक पहुंचे थे।वे बैंक के काउंटर संख्या 1 पर 4 लाख रुपये जमा करने के पैसे देकर काउंटर संख्या 5 पर रिसीविंग लेने का इन्तेजार कर रहे थे।इसी बीच बैंक में सक्रिय रहे चोर गिरोह की तीन महिलाओं में एक महिला ने ब्लेड मारकर थैले को काट दिया।जबकि दूसरी महिला ने थैले से पांच सौ रुपये के रहे एक गड्डी में रहे कुल 50 हजार रुपये निकाल कर चंपत हो गई।जब वे जमा हो चुके 4 लाख रुपये का रिसीविंग लेकर शेष पैसे किसी दूसरे बैंक खाते में जमा करने लिए थैले से पैसे निकालने लगे तो उनका थैला फटा हुआ था और पांच सौ की गड्डी में रहे पचास हजार रुपये गायब थे।जिसकी पुष्टि बैंककर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज से की।उसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी सीसीटीवी फुटेज में कैद महिला के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर डिस्ट्रीब्यूटर हाथ मलकर रह गए।साथ ही कहा कि इससे पूर्व भी लगभग तीन माह पूर्व पैसे जमा करने के बाद थैले को काउंटर के पास रखते ही एक लड़का पूरे थैले को बैंक से लेकर चला गया था।उस समय चोरी गए थैले में 10 एवं 20 रुपये की गड्डी में रहे कुल सात हजार रुपये,एक मोबाइल फोन,8 एटीएम कार्ड के अलावे दो पैन कार्ड आदि थे।जिसकी पुष्टि भी बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई थी।
घटना की चर्चा और बैंककर्मियों की सूझबूझ से चोर पुलिस के गिरफ्त में
घटना की चर्चा पंजाब नेशनल बैंक के अलावे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आदि में भी हुआ।सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चोरी में शामिल महिला किसी अन्य ग्राहकों को अपना शिकार बनाने पहुंची थी।इसी बीच एसबीआई के बैंक मैनेजर रंजीत कुमार,पीएनबी बैंक मैनेजर उमाशंकर कुमार एवं बैंककर्मी नवीन कुमार के सहयोग से चोरी में संलिप्त महिला की पहचान हो गई।जिसके बाद पुलिस को कॉल करके बुलाया गया एवं पुलिस ने भाग रही दो महिला एवं एक पुरुष को स्विफ्ट वाहन समेत गिरफ्तार कर थाने ले गई।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष –
इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि फिनो पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार तीनों चोर मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के कड़िया गांव के विजय सिंह सिसोदिया को पत्नी रेशमा,संदीप सिसोदिया की पत्नी प्रियंका एवं हीरा सिसोदिया के पुत्र विशाल सिसोदिया को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं स्विफ्ट कार को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है।साथ ही कहा कि चोरों से पूछताछ में उनके गिरोह में शामिल लोगों की भी तलाश जारी है।