प्रधानमंत्री द्वारा बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन को सौगात देना ऐतिहासिक पल – डॉ. मनीष
चंद्रमोहन चौधरी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में लगभग 14 साल के लंबे अंतराल के बाद अनुमंडलीय क्षेत्र बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की 26 फरवरी को सौगात मिलना एक ऐतिहासिक युग की शुरुआत हुई है। जिसके सौगात के मिलने पर पूरे अनुमंडल क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल बना हुआ है। वही प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना पुनर्विकास के इस ऐतिहासिक पहल पर हर्षित होकर उनका आभार व्यक्त करते हुए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन 6 दिसंबर, सत्र 2006 को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा जब बिक्रमगंज से पीरो तक पहली बार रेलवे का शुभारंभ के बाद लोगों में काफी उत्साह था।
लेकिन एक दशक बीतने के बाद यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन को 12.25 करोड़ की पुनर्विकास कार्य की सौगात मिलते ही अनुमंडल बिक्रमगंज सहित काराकाट विधानसभा सह लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जो बहुत जल्द ही बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, लिफ्ट, 1 एक्सलेटर, मल्टी पर्पस फूट ओवर ब्रिज,मल्टी पर्पस आरक्षण केंद्र, स्टेशन सुंदरीकरण व अन्य आवश्यक पुनर्विकास विकास कार्य की एक नई उदय होगी।