आदित्य नारायण पाण्डेय स्मृति खेल कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। शहर के स्थानीय न्यू स्टेडियम फज़लगंज में रविवार को आदित्य नारायण पांडे स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया गया। इस दौरान रोलर स्केट (क्वाड / इनलाइन) फ्री स्टाइल व स्पीड प्रतियोगिता आरएसएफआई नियमों के मुताबिक आयोजित हुई। जिसमें कुल 200 से अधिक खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आदित्य नारायण पाण्डेय स्मृति खेल कूद प्रतियोगिता के संरक्षक रवि भूषण पाण्डेय ने बताया की प्रतियोगिता का उद्देश्य छोटे व नन्हे मुंहे बच्चों को मनोरंजक एवं रोचक खेल के माध्यम से मोबाइल से दूरी बनाना है। जिले के तीनों अनुमंडल के आठ बालक व बालिका कबड्डी, समूह योगा टीम, एवं फ्री स्टाइल व स्पीड स्केटर्स की टीमें भाग ले रही है। जिसमें अंडर 07, अंडर 12, अंडर 17 एवं अंडर 19 वर्ष शामिल है। क्वाड एवं इनलाइन में 300 मीटर, 500 मीटर एवं 1000 मीटर की स्पर्धा होगी और सभी स्केटर्स प्रतियोगिता में अपनी पुरी सुरक्षा किट ( हेमेंट, अल्बो गार्ड, नी गार्ड एवं स्कीन टाइट एवं जॉइंट ड्रेस ) के साथ शामिल हुए। वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने में कबड्डी के तकनीकी पदाधिकारी दिलीप कुमार, लालबिहारी यादव, चन्दन कुमार, गौतम कुमार, वंदना कुमारी, रिद्धि एवं सिद्धि कुमारी सहित स्केट्स के विश्वजीत कुमार, राहुल कुमार व रोहित कुमार शामिल रहे। जबकी योगा के निर्णायक नवल किशोर सिंह भी मौजूद रहे।

You may have missed