अंचलाधिकारी मो गुफरान मज़हर ने किया पदभार ग्रहण,बधाई देने पहुंचे लोग
संतोष कुमार .
अंचल कार्यालय में विगत एक सप्ताह से अंचलाधिकारी का पद रिक्त था।वहीं शनिवार को मो गुफरान मज़हर ने अंचलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।नए अंचलाधिकारी के पदस्थापित होने की सूचना आमजनों को मिलने के बाद बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ।इस दौरान रजौली वफ्फ बोर्ड के सचिव अबू सालेह ने फूलों का गुलदस्ता देकर नवपदस्थापित अंचलाधिकारी का स्वागत किया।
बताते चलें कि नवपदस्थापित अंचलाधिकारी से पूर्व रहे अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया का स्थानांतरण सुपौल जिले के राघोपुर अंचल में हो गया है।वहीं नवपदस्थापित अंचलाधिकारी ने कहा कि समय पर कार्यों का निष्पादन,अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई,दाखिल खारिज एवं भूमि संबंधी विवादों का निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी।साथ ही कहा कि अंचल कार्यालय में बिचौलियों को कभी पनपने नहीं दिया जाएगा।उन्होंने आम लोगों से सहयोग का आग्रह किया।साथ ही कहा कि अंचल प्रशासन आम जन के लिए बहुत ही आसान बनाएगी।इस मौके पर अंचल कर्मी कुंदन कुमार,राहुल कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।